Villagers Of Attawa Protest Against Chandigarh Administration|चंडीगढ़ के गांव अटावा की एंट्री पर बवाल

2022-09-01 3

#Chandigarh #Attawa #Protest
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गांव अटावा के मुख्य मार्ग की ओर आते रास्ते को बंद करने के विरोध में गुरुवार को गांव के लोगों ने क्षेत्र पार्षद जसबीर सिंह बंटी के नेतृत्व में अटावा चौक पर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और मार्ग जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों से मामले को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने उठाने को कहा।

Videos similaires